बच्चों को स्कूल भेजकर संवारें भविष्यः मानिकपुर के बड़ाहार में एसडीएम ने सुनीं समस्याएं, आजादी के बाद पहली बार लगी चौपाल

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट बच्चों को स्कूल भेजकर संवारें भविष्यः मानिकपुर के बड़ाहार में एसडीएम ने सुनीं समस्याएं, आजादी के बाद पहली बार लगी चौपाल

मानिकपुर के बड़ाहार में एसडीएम और अधिकारियों की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया। मानिकपुर की ग्राम पंचायत गढ़चपा का मजरा बड़ाहार में उपजिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें विकास खण्ड और. तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों सहित मजरे के ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने जन चौपाल के माध्यम से अपनी अपनी समस्याओं को अधिकारियों  के सामने रखा। चौपाल में उपजिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी धनंजय सिंह और क्षेत्रीय वन क्षेत्राधिकारी राधेश्याम दिवाकर और  ग्रामीणों के बीच समस्याओं एवं गांव के विकास को लेकर चर्चाएं हुईं। 

गांव में आजादी के 70 साल बाद भी गांव में रोड, नाली, आवास, शौचालय जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। वहीं ग्रामीणों ने अधिकारियों से बताते हुए कहा कि हमारे गांव में अगर कोई बीमार हो जाए तो एंबुलेंस तक गांव तक नहीं पहुंच पाती है। मानिकपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताईं। बच्चों को स्कूल भेजकर संवारें भविष्य इससे हॉस्पिटल ले जाते हुए कई लोगों की जान जा चुकी है। गांव के लोगों ने गांव में सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए बात की है। वहीं शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए उपजिलाधिकारी ने एबीएसए के साथ वहां के लोगों को जागरूक किया। लोगों से कहा गया कि सभी गांव के लोग स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ने भेजें ताकि बच्चे पढ़ लिखकर अपने भविष्य में आगे बढ़ सके। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी, एबीएसए, उप जिला अधिकारी, एडीओ पंचायत, स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक सहित विकासखंड के तमाम कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया