डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में कामदगिरि परिक्रमा मार्ग का होगा चौड़ीकरण: 2 भू-स्वामियों को मिला मुआवजा, 17 से चल रही बात, जल्द होगा चौड़ीकरण
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में कामदगिरि परिक्रमा मार्ग का होगा चौड़ीकरण: 2 भू-स्वामियों को मिला मुआवजा, 17 से चल रही बात, जल्द होगा चौड़ीकरण
चित्रकूट में कामदगिरि परिक्रमा मार्ग जलेबी गली के निकट के स्थान के विस्तारीकरण हेतु सहमत के आधार पर जमीन क्रय हेतु मुआवजे का वितरण किया गया है। जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला के निर्देशों में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति द्वारा प्रारंभ किया गया। 2 भवन स्वामियों को मुआवजे की धनराशि दी गई है। धीरज पुत्र मैयादीन एवं रमाकांत पुत्र गिरजा प्रसाद तिवारी को रुपए 3,19,000 का चेक दिया गया है। शेष 17 संपत्तियों के लिए भी बैनामे की कार्यवाही कराई जा रही है। बता दें कि प्रतिमाह की अमावस्या पर कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में लाखों श्रद्धालु परिक्रमा करने आते हैं। खोही जलेबी गली बहुत ही सकरी है, जिससे श्रद्धालुओं को परिक्रमा लगाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने चौड़ीकरण का दिया था आदेश
सन 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कामदगिरि की परिक्रमा करने चित्रकूट आए थे। सकरी गली को देखकर उन्होंने तत्कालीन जिलाधिकारी शेषमणि पांडे को निर्देशित किया था। अगल-बगल बने मकानों का मुआवजा देकर परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण किया जाए, जिससे माह की प्रत्येक अमावस्या में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भगवान कामतानाथ की परिक्रमा करने में असुविधा न हो। उसी क्रम में पर्यटन अधिकारी भूमि स्वामियों से बातचीत करके उन्हें उनके मकान का मुआवजा देकर बैनामा करा रहे हैं। पर्यटन अधिकारी कृति ने बताया, इस गली में अभी 17 भूमि स्वामी बचे हैं, जिनसे बातचीत हो रही है। जल्द ही उन्हें मुआवजे की राशि देकर परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चौड़ीकरण हो जाने के बाद देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सरल रहेगा।
Comments
Post a Comment