परिक्रमा मार्ग में परिजनों से विछड़ी हुई 06 वर्षीय बालिका को परिजनों से मिलाया अपनी बच्ची से मिल परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट परिक्रमा मार्ग में परिजनों से विछड़ी हुई 06 वर्षीय बालिका को परिजनों से मिलाया अपनी बच्ची से मिल परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में गुमशुदा की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग श्री हरिश्चन्द्र मिश्रा तथा उनके हमराही मुख्य आरक्षी कमलाकांत द्वारा परिक्रमा के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ी हुई 06 वर्षीय बालिका प्रज्ञा पुत्री कालिकादीन साहू निवासी लवकुशनगर लौड़ी थाना लवकुशनगर जनपद छतरपुर म०प्र० को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया। आज दिनांक 28/06/2022 को चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग को परिक्रमा मार्ग में 01 बच्ची रोते हुए मिली  जिसको अपने साथ लेकर माता-पिता की खोजबीन की गई। पुलिस टीम द्वारा किये गए अथक परिश्रम से बच्ची के माता-पिता को खोजकर उनके सुपुर्द किया गया। बच्ची के पिता श्री कालिकादीन साहू जी द्वारा बताया गया कि वह  अपने परिवार सहित चित्रकूट दर्शन व परिक्रमा करने हेतु आए हुए थे कि परिक्रमा के दौरान भीड़ होने की वजह से उनकी बच्ची उनसे बिछड़ गयी थी जिसे पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया। उनके द्वारा चित्रकूट  पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए धन्यवाद दिया । बरामदगी/सुपुर्दगी करने वाली टीम:1. चौकी प्रभारी   परिक्रमा मार्ग श्री हरिश्चन्द्र मिश्रा 2. मुख्य आरक्षी कमलाकांत

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया