सदन में उठी मंदाकिनी की गंदगी: MLA अनिल पेटल ने कहामंदाकिनी के सूखने से दर्जनों गांव में जल संकट, नालों को बंद कराया जाए
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट सदन में उठी मंदाकिनी की गंदगी: MLA अनिल पेटल ने कहामंदाकिनी के सूखने से दर्जनों गांव में जल संकट, नालों को बंद कराया जाए
चित्रकूट सदर विधायक अनिल पटेल ने विधानसभा में मंदाकिनी नदी के सूखने की आवाज शुक्रवार को उठाई। उन्होंने सदन में कहा, चित्रकूट का नाम कामतानाथ और मंदाकिनी नदी से देश-विदेश में विख्यात है। उन्होंने मंदाकिनी नदी के सूखने
पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, मंदाकिनी नदी के सूखने से दर्जनों गांव में जल संकट हो जाता है। इसकी रक्षा शासन प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए। मंदाकिनी नदी में गिर रहे गंदे नाले, हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। सदर विधायक ने सदन मे कहा, मंदाकिनी नदी का सीमांकन जरूरी है, जिससे अतिक्रमण न हो सके। अनिल पटेल ने उद्यान विभाग के बागवानी पर हो रहे भ्रष्टाचार के मामलों को भी सदन में उठाया। भाईसोंधा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण व खमरिया गांव के मजरा कोलुआ में विद्युतीकरण, मऊ में बालिकाओं के पढ़ने को बालिका इंटर कॉलेज की स्थापना के बारे में सदन में मुद्दा उठाया है। सदर विधायक के उठाए मुद्दों पर शासन ने जल्द योजना बनाकर मंदाकिनी नदी को बचाने व पेयजल संकट दूर करने का भरोसा दिया है। बता दें कि, 2019 में मध्य प्रदेश विधानसभा सदन भोपाल में चित्रकूट मध्य प्रदेश क्षेत्र के विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने मंदाकिनी को लेकर मुद्दा उठाया था, जिससे 3 दिन सदन में अफरातफरी मची रही।
Comments
Post a Comment