चित्रकूट के बड़े अखाड़े में बवाल: शशि बिंदु ने अखाड़ा परिषद पर बोला धावा, कहा- लेटर पैड में मेरे नाम लिखी थी महंती

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट के बड़े अखाड़े में बवाल: शशि बिंदु ने अखाड़ा परिषद पर बोला धावा, कहा- लेटर पैड में मेरे नाम लिखी थी महंती

चित्रकूट में बड़ा अखाड़ा खोही में एक जनवरी 2022 में नया महंत बनने के बाद आज फिर महंती को लेकर बवाल हो गया। शशि बिंदु ने अखाड़ा परिषद में दल-बल के साथ कब्जा करने का प्रयास किया। वहां के महंत श्यामदास ने स्थानीय पुलिस चौकी सीतापुर को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया। बता दें 16 दिसंबर 2021 में बड़ा अखाड़ा तृतीय मुखारबिंद के महंत कल्याण दास का आकस्मिक निधन हो जाने के बाद एक जनवरी 2022 को चित्रकूट के सभी अखाड़े और संत महंतों की मौजूदगी में श्याम दास को बड़े अखाड़ा का महंत बनाया गया था। उस समय कल्याण दास के पुत्र संतोष तिवारी ने महंत की मौत पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि कल्याण दास ने मानसिक प्रताड़ना के चलते अपना जीवन त्याग दिया है। मौत के बाद कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें बड़े अखाड़े की संपत्ति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखी थी। कल्याण दास ने मौत के 8 दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। आज गुरुवार को शशि बिंदु ने वहां महंती का दावा किया है कि कल्याण दास ने लेटर पैड पर महंती मेरे नाम की थी । पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों पर जमकर नोकझोंक हुई। पुलिस ने मामला शांत करा दिया। महंती को लेकर शशि बिंदु ने इलाहाबाद हाईकोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया है। ने कहा कि जब मामला कोर्ट में चल रहा है तो यहां कुछ निपटारा संभव नहीं है। नोकझोंक के बाद अखाड़ा परिषद के आसपास सन्नाटा छा गया है। वहां लगे गेट भी बंद कर दिए गए हैं। बड़ा अखाड़ा के महंत श्यामदास ने बताया, शशि बिंदु गुंडा किस्म का आदमी है। यह अपने साथ कई क्रिमिनल लेकर अखाड़ा परिषद पर धावा बोल दिया। जिसके कारण अखाड़ा परिषद में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। उन्होंने कहा कि मुझे जान से भी मारने की धमकी दी जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया