रैपुरा में सड़क हादसा: बाइक का टायर फटने से दो वाहनों में भिड़ंत, चार लोग घायल

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट रैपुरा में सड़क हादसा: बाइक का टायर फटने से दो वाहनों में भिड़ंत, चार लोग घायल

रैपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दरअसल, कौबरा से मानिक की तरफ बाइक से सवार होकर तीन लोग आ रहे थे। इस दौरान अचानक सामने से लूना गई जिससे दो वाहनों में टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीनों युवक और लूना सवार शख्स घायल हो गये। सभी घायलों को राहगीरों की मदद से मानिकपुर सामुदायिक केंद्र ले जाया गया। टायर फटने से हुआ हादसा
रैपुरा थाना क्षेत्र के कौबरा निवासी संतोष त्रिपाठी, नीरज और हिमांशु ये बाइक से मानिकपुर जा रहे थे । मानिकपुर कस्बे के बाहर ब्रम्हबाबा देव स्थान के पास मानिकपुर की तरफ से लूना से आ रहे बेनीमाधव तिवारी अचानक अपनी गाड़ी को मोड़ दिये। अचानक ब्रेक मारने से बाइक का टायर फट गया। 

जिससे बाइक अनियंत्रित होकर लूना को टक्कर मारते हुए नीचे गिर गई। जिससे सभी को एम्बुलेंस से मानिकपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज कियाजा रहा है। जबकि बेनी माधव तिवारी को नीला हॉस्पिटल से सफर कर दिया गया है। राहगीरों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल स्थानीय राहगीरों का कहना है कि उन्होंने रात में हादसा देखा तो तत्काल एंबुलेंस
को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेस की मदद से सभी को इलाज के लिए मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार गया।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया