मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी: चित्रकूट में श्रद्धालुओं ने की कामतानाथ की परिक्रमा, महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए की पीपल - बरगद की पूजा
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी: चित्रकूट में श्रद्धालुओं ने की कामतानाथ की परिक्रमा, महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए की पीपल - बरगद की पूजा
चित्रकूट में जेष्ठ मास की सोमवती अमावस्या पर भीषण गर्मी के बावजूद 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाई। इसके बाद भगवान कामतानाथ का दर्शन कर परिक्रमा लगाई। मेले की व्यवस्था के लिए यूपी-एमपी के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। सोमवती अमावस्या में श्रद्धालुओं का तांता उमड़ पड़ा। प्रात: काल से रामघाट में लाखों श्रद्धालुओं ने एक साथ डुबकी लगाई। भगवान कामतानाथ के दर्शन कर परिक्रमा लगाई। धर्मनगरी के जानकीकुंड, अनुसइया आश्रम, भरतकूप आदि के दर्शन किए। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने मेला स्थल व अन्य स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। खासकर पेयजल की कमी किसी भी स्थान पर न होने के निर्देश दिए। बीते रविवार की तेज हवा व बारिश का असर सोमवार की सुबह रहा।
मौसम में ठंडक थी और श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हुई, लेकिन इसके बाद जैसे-जैसे सूर्य देव आगे बढ़े तो गर्मी का पारा बढ़ा। रामघाट पर श्रद्धालुओं की संख्या कम होने लगी थी। अमावस्या मेले में एक बार फिर से जाम के झाम के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक कर्वी-राजापुर मार्ग में समस्या का सामना करना पड़ा। बरगद व पीपल के पेड़ की परिक्रमा लगाकर विधि-विधान से पूजा पाठ किया। बरगद सहित पीपल के वृक्ष की पूजा सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने बरगद व पीपल के पेड़ की परिक्रमा लगाकर विधि-विधान से पूजा-पाठ किया। पति व पुत्र की आयु बढ़ाने की कामना से जेष्ठ मास की अमावस्या में बरगद के पेड़ की पूजा करने की परंपरा
कई साल से चली आ रही है। वहीं इस वर्ष सोमवती अमावस्या पड़ने पर पीपल के पेड़ की भी पूजा कर महिलाओं ने 108 परिक्रमा लगाई।
Comments
Post a Comment