मानिकपुर में जलभराव से लोग परेशान: डाट रेलवे पुल विस्तार के लिए बंद किया गया है नाला, थोड़ी सी बारिश में भर जाता है पानी
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में जलभराव से लोग परेशान: डाट रेलवे पुल विस्तार के लिए बंद किया गया है नाला, थोड़ी सी बारिश में भर जाता है पानी
मानिकपुर कस्बे में रेलवे पुल विस्तार कार्य के चलते पुल के नीचे से गए नाला को रेलवे ने अपने कार्य बन्द कर दिया है। जिससे थोड़ी सी बरसात में ही गांधी नगर मोहल्ले में लोगो के घर के सामने पानी भर गया। आवागमन में लोग को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा कस्बे के बीच से निकले डाट रेलवे पुल में विस्तार का कार्य चल रहा है, जिससे वहां के नाले को बंद कर दिया गया है। रेलवे की लापरवाही के चलते गांधी नगर में लोगों के घरों के सामाने जलभराव होने गया है। इससे क्षेत्र में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है ।
Comments
Post a Comment