राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की युवा इकाई चित्रकूट द्वारा मुख्यालय के शंकर बाज़ार मुलायम नगर कर्वी में बैठक आयोजित

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की युवा इकाई चित्रकूट द्वारा मुख्यालय के शंकर बाज़ार मुलायम नगर कर्वी  में बैठक आयोजित हुई ।

 मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने युवाओं के साथ संवाद किया । सभी युवाओं के विचारों को सुनकर समाजसेवी शानू गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से देश का युवा नवजवान भेदभाव

 जाति विरादरी वाद से दूर हटकर कर्म धर्म राष्ट्र के प्रति कट्टर है निश्चित ही आने वाले समय में मजबूत युवा नेतृत्व होगा । युवा देश की रीढ़ है जिस प्रकार से युवाओं का मुझे स्नेह सम्मान मिल रहा है मैं युवाओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और समय आया तो ब्याज सहित चुकता करूँगा ।

 बैठक भागवत सिंह पटेल के आवास कर्वी में आयोजित हुई युवा जिलाध्यक्ष अनुज अग्रहरि ने कहा कि शानू गुप्ता युवाओं के सर्वप्रिय नेतृत्वकर्ता हैं दिवाकर सिंह पटेल ने मुख्यातिथि का माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया ।  जिसमें व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने कर्वी नगर की बस्ती में भ्रमण किया तथा जन समस्याओं को सुना और निस्तारण का भरोषा दिया ।

 इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष अनुज अग्रहरी, दिवाकर सिंह पटेल,भागवत पटेल,शुभम कुमार गुप्ता, तीरथ प्रसाद वर्मा जी,दिलीप कुमार सिंह पटेल, धर्मेंद्र सिंह यादव, भागवत सिंह पटेल, तनु अग्रहरी, पिंटू साहू, अमित गुप्ता, अशोक अग्रहरि, लवलेश केसरवानी, प्रवक्ता जी,शुशील पाण्डेय, दिग्विजय सिंह यादव, मोहित निषाद, शिवम त्रिपाठी ,रोहित सिंह पटेल, सचिन प्रताप सिंह, आशीष सिंह यादव, आशीष गुप्ता,आदि संगठन के सभी युवा पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया