मानिकपुर जीआरपी के हत्थे चढ़ा चोर: चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान की करता था चोरी, 4 मोबाइल फोन बरामद
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर जीआरपी के हत्थे चढ़ा चोर: चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान की करता था चोरी, 4 मोबाइल फोन बरामद
चित्रकूट जिले की मानिकपुर जीआरपी की टीम ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रेनों में और स्टेशन पर चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी अभियान के तहत मानिक जीआरपी ने चोरी की मोबाइल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी के पास से 4 मोबाइल बरामद हुई है। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार मानिकपुर जीआरपी थाना प्रभारी दिलीप
मिश्रा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि चलती ट्रेनों व स्टेशनों में यात्रियों के सो जाने पर उनके सामान और फोन चोरी करने वाला बांसपहाड स्टेशन में चोरी के कुछ फोन के साथ मौजूद है।
सूचना पर एसआई सुरेन्द्र सिंह यादव, प्रेमप्रकाश दीक्षित, आरक्षी कमलेश कुमार व विकास मिश्रा तुरंत बांसपहाड़ पहुंच कर चोर को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मंगूनाथ पुत्र शम्भूनाथ निवासी बेवरा थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज
बताया है। तलाशी लेने पर 4 एंड्रॉयड फोन मिले उन्होंने बताया कि तलाशी में उसके पास से 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपी मंगूनाथ ने पूछताछ में बताया कि चलती ट्रेन व स्टेशन पर सो रहे यात्रियों का • सामान और फोन जो भी उसके हाथ लगता है उसे चोरी कर लेता था। इसके बाद उसके कम दामों में बेच देता था।
Comments
Post a Comment