चित्रकूट में सड़क हादसे में 4 की मौत: बोलेरो के रॉन्ग साइड आने से हादसा हुआ; 12 लोगों की हालत गंभीर; सीएम योगी ने जताया दुख
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में सड़क हादसे में 4 की मौत: बोलेरो के रॉन्ग साइड आने से हादसा हुआ; 12 लोगों की हालत गंभीर; सीएम योगी ने जताया दुख
चित्रकूट में श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार बस सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। हादसे में बस खाई में जा गिरी, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। बस में सवार ज्यादातर लोग अमावस्या मेले के मौके पर मंदाकिनी नदी में स्नान के लिए आए थे। बस चित्रकूट से प्रयागराज जा रही थी। ८ शेयर बस बोलेरो से टकराकर खाई में जा गिरी। जिसे पुलिस ने क्रेन की मदद से बाहर निकाला। जिला अस्पताल में चल रहा इलाज सोमवार शाम करीब 4.30 बजे एक प्राइवेट बस सवारियों को लेकर चित्रकूट से प्रयागराज जा रही थी। खोह रेलवे क्रासिंग के आगे बघौड़ा के पास झांसी-मिर्जापुर हाईवे-75 पर सामने से तेज रफ्तार बोलेरो आ गई।
जिसको बचाने में बस बेकाबू हो गई। बोलेरो को टक्कर मारते हुए बस पलटकर खाई में जा गिरी। हादसे में घायल 12 यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक्सीडेंट में बोलेरो
ड्राइवर रमाशंकर चौबे और बस के कंडक्टर सत्यनारायण की भी मौत हो गई। यात्री बोले- ऐसी टक्कर हुई कि बस ही पलट गई हादसे के बाद घायल यात्री लवलेश कुमार ने बताया कि बस प्राइवेट थी। हम लोग पूजन के बाद चित्रकूट से प्रयागराज के लिए लौट रहे थे। अचानक बोलेरो रॉन्ग साइड आ गई। जिसकी वजह से जोरदार टक्कर हुई। हम लोग कुछ समझ पाते। इससे पहले बस खाई में जाकर गिर गई। इतनी तेज आवाज हुई कि थोड़ी देर के लिए तो कुछ सुनाई देना ही बंद कर दिया। फिर, चीख पुकार की आवाजों से होश आया। हमें गांव के ही कुछ लोगों ने बाहर निकाला। वहीं, हादसे में पप्पू खान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। वो अपने भतीजे की शादी का सामान खरीदने के लिए चित्रकूट पहुंचे थे। 5 जून को घर में शादी है। वो अपने घर रिहुटिया गांव लौट रहे थे।
जब हादसा हुआ। चित्रकूट डीएम शुभ्रान कुमार शुक्ला जिला अस्पताल घायलों के हाल जानने पहुंचे। डीएम बोले- ज्यादा घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा चित्रकूट डीएम शुभ्रान कुमार शुक्ला जिला अस्पताल घायलों के हाल जानने पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि ज्यादा गंभीर मरीजों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बस को लेकर छानबीन की जा रही है।
Comments
Post a Comment