जनपद चित्रकूट के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों का लगातार शोषण करने एवं निलम्बन आदि करके भ्रस्टाचार करने आदि विषयों पर 301 के तहत दी गई याचिका विधानसभा में हुई स्वीकार

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आज दिनांक 30 मई 2022 को समाजवादी पार्टी द्वारा जारी एक प्रेस बयान में बताया गया है कि सदर विधायक माननीय अनिल प्रधान ने विधानसभा पटल पर दिनांक 28 /5 /2022 को माननीय विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष विधान सभा पटल पर नियम संख्या 301 के अंतर्गत शून्य पहर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट पर भ्रष्टाचार एवं नियम के विरुद्ध काम करने का आरोप लगाया था। 

बता दे माननीय विधायक ने पटल पर माननीय अध्यक्ष के समक्ष कहा था। ग्राम पंचायत प्राथमिक विद्यालय रगौली चित्रकूट में एक साथ 13 शिक्षकों को निलंबित किया गया और एक माह के अंदर पैसे लेकर सभी को बहाल कर दिया गया इसके अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट द्वारा निराधार आरोप लगाकर जनपद में 300 शिक्षकों के ऊपर कार्रवाही एवं डेढ़ सौ शिक्षकों को निलंबित कर 50हजार से 1लाख रुपए तक वसूली कर बहाल कर दिया गया और जिन्होंने पैसा कम दिया उन्हें दंड के साथ बहाल किया गया। अनेक शिक्षक जो पैसा देने में असमर्थता दिखा रहे हैं वे अभी भी निलंबित चल रहे हैं उनका सत्यापन ब्लॉक वार जांच कराकर किया जा सकता है। एस एम सी समिति को खेलकूद सामग्री क्रय करना था लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के रिश्तेदार श्री बल्लू जो उनके साथ वसूली अधिकारी के रूप में रहते हैं उन्होंने अपनी चहेती फर्म जनपद मऊ के द्वारा दबाव बनाकर लगभग 70% विद्यालयों में मानक विहीन घटिया खेलकूद सामग्री की आपूर्ति करा कर जबरजस्ती एस एम सी द्वारा चेक लिया गया। पहले बोलेरो गाड़ी विभाग में लगी हुई थी उसको हटाकर अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर को लगा कर धन अहरण करा रहे हैं । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट की उक्त शोषण व उत्पीड़नात्मक शैली के कारण प्राथमिक विद्यालय ,चरैया क्षेत्र मानिकपुर के 7 माह से निलंबित चल रहे नवयुवक सहायक शिक्षक श्री राजाराम गौतम बीआरसी मानिकपुर व कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट के चक्कर काटते काटते दिनांक 18 /5/22 अचानक मृत्यु हो गई उक्त विषय को माननीय सदर विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रस्तुत किया जिसको माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने दिनांक 30/5 /2022 को विधानसभा नियम 301 के अंतर्गत शून्य पहर में स्वीकार किया है और मा विधानसभा अध्यक्ष ने संयुक्त सचिव बेसिक शिक्षा और माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री को निर्देश देते हुए कहा कि आपकी सेवा में इस अनुरोध के साथ भेजी जा रही है 

कि आप कृपया इस संबंध में आवश्यक जांच करा कर उसका अंतिम उत्तर 90 दिन के भीतर संबंधित माननीय सदस्य को तथा उत्तर की एक प्रति विधान सभा सचिवालय को भी भेजने का कष्ट करें इस संबंध में आपसे अभी अनुरोध है कि उपर्युक्त सूचना का उत्तर निर्धारित अवधि के भीतर प्राप्त ना होने की दशा में विलंब के लिए दोषी अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध यथा उचित कार्रवाही करने तथा उसकी सूचना सदन में यथासंभव उसी सत्र में और विलंबतम अगले सत्र में निदेश संख्या 14 ,3 के अंतर्गत सदन के पटल पर रखी जाने वाली सूची में सम्मिलित करने हेतु इस सचिवालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें आप से यह भी अनुरोध है कि कृपया माननीय सदस्य को उक्त उत्तर अपने हस्ताक्षर से भी भेजने का कष्ट करें।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया