जिलाबदर अभियुक्त 02 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाबदर अभियुक्त 02 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री शैलेन्द्र कुमार राय व क्षेत्राधिकारी मऊ श्री सुबोध गौतम के मार्दगर्शन में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्री गिरेन्द्र सिंह तथा उनकी टीम द्वारा जिला बदर अभियुक्त अंकित गुर्जर उर्फ चिकवा पुत्र अशोक गुर्जर निवासी आर्यनगर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को 2 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थान मानिकपुर में अवैध गांजा बरामदगी के सम्बन्ध में मु0असं0 58/22 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट तथा जिलाधिकारी होदय के जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन करने पर मु0अ0सं0 59/22 धारा 10 यूपी0 गुण्डा एक्ट पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त का विवरण:अंकित गुर्जर उर्फ चिकवा पुत्र अशोक गुर्जर निवासी आर्यनगर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट
गिरफ्तार करने वाली टीम:
1. प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्री गिरेन्द्र सिंह
2. आरक्षी पंकज सिंह
3. आरक्षी यशराज यादव
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास:
1. मु0अ0सं0 09/20 धारा 13 जुआ अधिनियम
2. मु0अ0सं0 11/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
3. मु0अ0सं0 42/20 धारा 323/307/342 भादवि0
4. मु0अ0सं0 135/20 धारा 13 जुआ अधिनियम
5. मु०सि०नं0 02/21 धारा 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट
6. मु0असं0 58/22 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट
7. मु0असं0 59/22 धारा 10 यूपी0 गुण्डा एक्ट
Comments
Post a Comment