चित्रकूट में कोरोना से निपटने की तैयारियां परखीं
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में कोरोना से निपटने की तैयारियां परखीं
चौथी लहर को लेकर एमसीएच विंग में मॉक ड्रिल, नोडल सीएमएस डॉ. सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव ने दिए दिशा-निर्देश मॉक ड्रिल में मौजूद एक्सपर्ट। चित्रकूट में कोविड- 19 की संभावित चौथी लहर को लेकर मातृ एवं शिशु अस्पताल खोह में मंगलवार को मॉक ड्रिल की गई। अस्पताल की ही वार्ड आया तनवी मरीज की भूमिका में रही। उन्हे स्ट्रेचर पर ही ऑक्सीजन देने, सारे चेकअप, आब्जर्वेशन और आकस्मिक कक्ष में भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई। कंडीशन के मुताबिक मरीज को आईसीयू वार्ड में भर्ती करने की प्रक्रिया दोहराई गई। शासन से नियुक्त नोडल सीएमएस डॉ सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव की मौजूदगी में मॉक ड्रिल कराया गया। उन्होंने कहा कि कोविड से घबराने की नहीं, उसको लेकर सतर्कता जरूरी है। कोरोना प्रोटोकाल के पालन के साथ ज्यादा से ज्यादा कोविड वैक्सीनेशन कराना आवश्यक है| वार्ड की आया को ही बनाया मरीज मातृ एवं शिशु अस्पताल खोह की ही वार्ड आया तनवी को मरीज रखकर उन्हें स्ट्रेचर में ही आक्सीजन ट्रॉली लगाई गई। ताकि जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन दी जा सके। उनकी पल्स, ब्लड प्रेशर, थर्मल स्कैनर से फीवर, शुगर की जांच की गई। आकस्मिक कक्ष में उनकी पूरी फाइल बनाई गई। चिकित्सकों की टीम ने पूरा ऑब्जरवेशन कर संबंधित दवाई देने के लिए पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया।
दवाइयों का स्टॉक देखा इसके बाद मरीज की कंडीशन के मुताबिक़ उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती करने की प्रक्रिया अपनाई गई। यह सारी प्रक्रिया अति शीघ्र और अल्प समय में पूरी की गई। डॉ सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव ने दवाइयों का स्टॉक और ऑक्सीजन आपूर्ति की प्रक्रिया देखी| उन्होंने कहा की कोविड से घबराने की नहीं बल्कि सतर्कता जरूरी है। उन्होंने मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी बनाए रखने,सेनेटाईजेशन के साथ कोविड वैक्सीनेशन कराना आवश्यक बताया | आकस्मिक कक्ष ड्यूटी में स्टाफ नर्स दिव्वा और सपना रहीं| वेंटीलेटर रूम में स्टाफ नर्स प्रीती मौर्य और पूजा जबकि ओटी टेक्नीशियन जीत शुक्ला रहे| इस मौके अस्पताल के नोडल डा इम्तियाज अहमद, चिकित्सक ड्यूटी में डा पी डी चौधरी, डॉ एचसी अग्रवाल, डॉ शशांक पांडे, डा विवेक प्रताप सिंह, डा सतीश कुमार, आदि रहे।
Comments
Post a Comment