अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़


भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट श्री धवल जायसवाल के कुशल निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री शैलेन्द्र कुमार राय के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी मऊ श्री सुबोध गौतम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ श्री आनन्द कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा थाना मऊ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोपा में लुक छिप कर चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री. का सफलतापूर्वक भण्डाफोड़ किया गया और अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुये अन्तर्जनपदीय अवैध शस्त्र निर्माता व सप्लायर सदीप विश्वकर्मा पुत्र चुन्नाराम विश्वकर्मा निवासी कोपा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध 
शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्त द्वारा इन तमचो को बनाकर थाना बरगढ़, मऊ थाना क्षेत्रो में सप्लाई किया करता था। उक्त के सम्बन्ध में थाना मऊ में मु0अ0स0 65/22 धारा 05/25 आस एक्ट व मु0अ0स0 66/22 धारा 03/25 आर्स एक्ट पजीकृत किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण:सदीप विश्वकर्मा पुत्र चुन्नाराम विश्वकर्मा निवासी कोपा थाना मऊ जनपद चित्रकूट

अभियुक्त सदीप विश्वकर्मा का अपराधिक इतिहास: मु0अ00 133/13 धारा 302 भादवि० थाना मऊ जनपद चित्रकूट , मु0अ0स0 65/22 धारा 05/25 आर्म एक्ट थाना मऊ जनपद चित्रकूट
, मु0अ0स0 66/22 धारा 03/25 आर्म एक्ट थाना मऊ जनपद चित्रकूट

बरामदगी का विवरण:
1. 02 अदद तमचा देशी 315 बोर 
2. 01 अदद तमचा देशी 12 बोर
3. 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
4. 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर
5. 01 अदद अर्धनिर्मित 12 बोर तमचा पुराना
6.शस्त्र बनाने के उपकरण, छेनी, सुम्मी, हथौडी, हथौडा, सडसी, छोटी आरी, धौकनी, ट्रैगर ट्रैगरगार्ड छोटी व बड़ी रेती, हैमर, बट, बाडी आदि।

बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीम:
1. प्रभारी निरीक्षक आना मऊ श्री आनन्द कुमार सिंह
2. उ0नि0 श्री विजय वहादुर यादव
3. उ0नि0 श्री बालकिशुन
4. मुख्य आरक्षी इवाद उल्ला
5. आरक्षी ज्ञान सिंह
 6. आरक्षी विवेक कुमार

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया