मन्दाकिनी बचाओ समिति द्वारा सुंदर घाट कर्वी चित्रकूट में बैठक सम्पन्न हुई

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मन्दाकिनी बचाओ समिति द्वारा सुंदर घाट कर्वी चित्रकूट में बैठक सम्पन्न हुई 


समाजसेवी भाजपा नेता शानू गुप्ता की अध्यक्षता में माँ मन्दाकिनी बचाओ समिति की गोष्ठी बैठक में गंगा को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया गया ।


समाजसेवी शानू गुप्ता ने कहा कि माँ मन्दाकिनी को बचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है जन जागरूकता गंदगी फैलाने वाला  मानव ही है और स्वच्छता करने वाला मानव ही है माँ मन्दाकिनी बचाओ समिति द्वारा जो संकल्प स्वच्छ व सुंदर मंदाकिनी का लिया है वह बहुत ही सराहनीय है जल ही मानव जीवन का आधार है पातक पोतक डाकिनी जीवनदायिनी माँ मन्दाकिनी को स्वच्छ सुंदर बनाना हर मानव का कर्तव्य है समिति के अध्यक्ष सुनील बच्चा निषाद ने प्रस्ताव रखा कि स्वच्छता हेतु जल उपकरण की आवश्यकता है जिसपर शानू गुप्ता ने जन सिल्ट सफाई के उपकरण की जल्द ही व्यवस्था करवाने को कहा । तथा घाटों का सुंदरीकरण व पूजन सामाग्री कुण्ड की स्थायी व्यवस्था भी करवाने का समिति को भरोषा दिया और कहा कि जन जन को इतना जागरूक करें कि वह घर से निकलते ही मंदाकिनी की स्वच्छता का ध्यान रखें । 


इस मौके पर मन्दाकिनी बचाओ समिति के अध्यक्ष सुनील निषाद सर्राफा व्यवसायी गोपी किशन अग्रवाल संरक्षक रामसनेही निषाद फूलचन्द्र निषाद पंकज तिवारी कौशल किशोर रामशरण कुशवाहा मनोज कुमार शिव अविनाश मुन्ना लाल यादव प्रभाकर चौधरी अनिल कुमार सोनी कैलाश नामदेव सुरेश वर्मा सन्ना निषाद मुक्कू रैकवार रौविन मिश्रा गजराज वर्मा अंकित निषाद विकाश प्रजापति  राहुल दुबे शुशील पांडेय अनिल कुमार आदि समिति सदस्य मौजूद रहें ।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया