मानिकपुर में ईसीसीई की कार्यशाला का आयोजन
चित्रकूट जिले के मानिकपुर में शनिवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ECCE की तृतीय कार्यशाला का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
मानिकपुर एसडीएम ने ECCE की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए बाल वाटिका में छोटे बच्चों को बीज बताते हुए उनकी देखभाल गंभीरता से करने के बारे में समझाया। कहा कि छोटे बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्होंने शिक्षकाओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अनेकों उदाहरण के माध्यम से उनका पालन पोषण करने के लिए आपसी सामंजस्य बनाने को कहा
खंड शिक्षा अधिकारी मानिकपुर द्वारा ईसीसीई के विषय में विस्तार पूर्वक बताते हुए विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्रों में आपसी सामंजस्य में तालमेल बनाकर कार्य करने की बात कही। इसी क्रम में नोडल शिक्षक के द्वारा के सभी को जानकारी दी गई, जिसमे एक से छह साल के बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के बारे में बताया गया। इस मौके में राकेश सिंह, त्रिभुवन सिंह, अवधेश सिंह, अजय सिंह, मास्टर ट्रेनर, नोडल शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment