अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार


कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल मय फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई बरामद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट श्री धबल जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री शैलेन्द्र कुमार राय एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर श्री एस0पी0 सोनकर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर श्री अबधेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना राजापुर पुलिस टीम द्वारा बाहन चेकिंग के दौरान अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर अभियुक्त जितेन्द्र सोनकर पुत्र जगलाल निवासी कुसिया पुरबा कस्बा ब थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर काले रंग की फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई बरामद की गयी। पूछताछ में अभियुक्त जितेन्द्र सोनकर ने बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने अपने साथी बउआ और सत्यांशु सिंह पुत्र लवकुश सिंह निवासी छीबों थाना राजापुर जनपद चित्रकूट (जोकि आप लोगों के रोकने में गाड़ी से उतरकर भाग गया) के साथ मिलकर कौदी पुल के पास खीरी जनपद प्रयागराज से चोरी किए थे इस पर लगा नंबर प्लेट पुलिस से बचने के लिए हम लोगों ने निकाल कर इस पर दूसरी गाड़ी का फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे। हम लोग अन्य मोटरसाइकिल चोरी करने हेतु जा रहे थे। बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के बिरूद्ध थाना राजापुर में धारा 41/411/467/468/471/472 भादबि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामदगी:
1. चोरी की मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर रंग काला मय फर्जी नम्बर प्लेट

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का बिबरण:
अभियुक्त जितेन्द्र सोनकर पुत्र जगलाल निवासी कुसियापुरबा कस्बा ब थाना राजापुर जनपद चित्रकूट

बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीम:
1. उ0नि0 श्री पवन कुमार प्रधान थाना राजापुर
2. उ0नि0 श्री सूबेदार बिन्द
3. आरक्षी अकित शुक्ला 
4. आरक्षी अजय रजक

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया