नगर पालिका कर्वी में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासद सुशील श्रीवास्तव 25 मार्च से भूख हड़़ताल में बैठे ।

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट धाम नगर पालिका कर्वी में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासद सुशील श्रीवास्तव ने 6 बिन्दुओं की जांच के लिए तीन सदस्सीय टीम उच्च अधिकारियों की बनाने की मांग की थी परन्तु प्रशासन और शासन ने इस कोई विचार नहीं किया इसलिए कार्मिक अनसन जो चल रहा था उसे 25 मार्च से भूख हड़़ताल में परिवर्तित कर दिया गया है ।


1. पालिका द्वारा आउट सोसिंग का टेण्डर जे०एम० पोर्टल के माध्यम से 8 प्रतिशत की दर से खुला पालिका की स्थित अच्छी न होने के कारण बोर्ड बैठक में 16.08.2021 को पूर्ण बहुमत से प्रस्ताव पास करते हुये .टेण्डर निरस्त किया गया पलिका के जिम्मेदार लोगों ने अवैध वसूली को लेने के चक्कर में ठेकेदार से 5 प्रतिशत के दर से कार्य करने का नोटरी सहित हलफनामा दिया तो विभाग ने बोर्ड और प्रशासन को गुमराह करते हुये जब भुगतान किया तब 8 प्रतिशत की दर किया गया और प्रति लगभग 25 लाख भुगतान करते है। जिसमें 60. 000 प्रतिमाह 3 प्रतिशत अवैध वसूली की जा रही है। जांच कराई जाये और जिम्मेदार लोगों स रिकवरी करायई जाये और दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। 
2. पलिका कार्यालय के नाम पर सामाग्री खरीद रंगाई-पुताई व अन्य कार्य के नाम पर लगभग 18 लाख बिना बिल, बाउचर बिना किसी नियम का पालन किये फर्जी भुगतान किया जो घोर अनियमितए को पूर्ण रुप से लगभग 1 वर्ष पहले भुगतान कर सरकारी सम्पत्ति को मिल-जूल कर लूटा हैं फाइल की विधिवत जॉच की जाये दोषी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाये तो अति दया होगी।
3. पालिका परिषद की सरकारी सम्पत्ति से बनाई गयी दुकान देवेन्द्र सोनी के नाम एलार्ट पालिका ने निरस्तरीयकरण की पूर्ण कार्यवाही करते हुये सारी औचारिकता पूर्ण करने के बाद अवैध वसूली करके बोर्ड में| प्रस्ताव रखकर जान बूझकर अग्रिम कार्यवाही नहीं की जा रही हैं उक्त पत्रावली की जॉच कराकर सरकारी धन व सम्पत्ति की रक्षा की जाये, बोर्ड प्रस्ताव दो में हुये बिन्दु-2 और बिन्दु-4 में दोनों के पालन में सुविधा शुल्क का खेल सामने आयेगा। 4. संयुक्त 03 सदस्दीय जॉच टीम द्वारा पत्रांक संख्या 838/ एस0टी0 एस0डी0एम0 कर्वी 24 दिनांक सितम्बर 21 समिति के अध्यक्ष आई0ए0एस0 पूजा यादव एस0डी0एम0 और जाँच समिति के सदस्य अधिशाषी अभियन्ता, लो0नि0वि0 चित्रकूट, सहायक अभियन्ता, आर0ई0डी0 चित्रकूट की संयुक्त जाँच रिपोर्ट में दोषी होने के बाद ही नगर पालिका चित्रकूटधाम के जिम्मेदारी निभाने वाले प्रमुख लोगो में लगभग 02 लाख रुपया का भुगतान अवैध वसूली लेकर जाँच रिपोर्ट की खिल्ली उडाई गयी, जॉच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने का कष्ट करें।
5. 29 दिसम्बर 21 को अधिशाषी अधिकारी ने पालिका में ज्वाइन कर किया और विभाग ने बोर्ड प्रस्ताव को अनदेखी करते हुये 01 जनवरी 22 सम्बन्धता खत्म होने के बाद भी इंचार्ज का डोगल टेण्डर प्रक्रिया में इस्तेमाल किया नियमो से किया गया जांच करायी जाये। उक्त क्रम में निवेदन है कि निम्न 5 बिन्दुओं की उच्च स्तरीय जाँच समिति बनाकर 03 सदस्यी बिन्दुवार जाँच करायी जाये यदि जॉच नहीं हुयी तो 21 मार्च 2022 से पालिका कार्यलय के सामने अनशन पर यदि फिर भी मागें नहीं मानी गयी तो 25 मार्च से भूख हडताल पर बैठूगां जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
6. संयुक्त चिकित्सालय कर्वी चित्रकूट में स्टीमेट के विपरीत ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। स्टीमेट 1:6:12 में जे0एस0बी0 का प्रावधान नहीं है परन्तु ठेकेदार द्वार जे०एस०बी का प्रयोग किया गया है। निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं मानक विहीन किया जा रहा है। गिटटी, बालू, सीमेन्ट का मिश्रण स्टीमेट के अनुसार नहीं किया गया जिसकी उच्च स्तरीय TAC जॉच करायी जाय।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया