04 मोबाइल चोर गिरफ्तार
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 04 मोबाइल चोर गिरफ्तार
कब्जे से 09 अदद चोरी किये मोबाइल (विभिन्न कम्पनी के), 02 किलो 700 ग्राम सूखा गांजा व 02 अदद अवैध तमंचा, 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अकुश लगाने हेतु अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी सीतापुर श्री प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा 04 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये 09 अदद मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी के, 02 किलो 700 ग्राम सूखा गाजा नाजायज व 02 अदद अवैध तमचा 315 बोर व 02 चित्रकूट अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बरामदशुदा मोबाइलों के सम्बन्ध में बताया कि चित्रकूट आने वाले श्रद्धालुओ के चुराये हैं। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्वी में चोरी के मोबाइल बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 41/411/414 भादवि0 व गाजा बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट व अवैध तमचा, कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 03/25 आर्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पजीकृत किये गये।.
गिरफ्तार अभियुक्तों का बिबरण:
1.घनश्याम उर्फ पट्ट पुत्र छेदीलाल उर्फ खुदा निवासी चकमाली मजरा अमानपुर थाना कोतवाली कवीं जनपद चित्रकूट
2. हरिश्चन्द्र उर्फ छैला पुत्र मुन्नीलाल प्रजापति निवासी वीरामाफी थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट
3. कमलेश कुमार पुत्र चुनकौना निवासी वीरामाफी थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट
4.आकाश गुप्ता पुत्र स्व0 राजनारायन निवासी बिहारी चौक नयागाव थाना नयागाव जिला सतनाम0प्र0
बरामदगी:
1. अभियुक्त घनश्याम उर्फ पट्ट के कब्जे से 02 अदद चोरी किये मोबाइल फोन VIVO व REALME कम्पनी व 01 किलो 200 ग्राम सूखा गाजा 2. अभियुक्त हरिश्चन्द्र उर्फ छैला के कब्जे से चोरी किये 03 अदद मोबाइल फोन(REDMI, TECHNO, ITELL) व 01 किलो 500 ग्राम सूखा गाजा 3. अभियुक्त कमलेश कुमार के कब्जे से 01 अदद तमचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद चोरी किये मोबाइल फोन (redml, oppo कम्पनी के) 4. अभियुक्त आकाश गुप्ता के कब्जे से 02 अदद चोरी किये मोबाइल फोन (OPPO R VIVO कम्पनी के) तथा 01 अदद तमचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस
बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीम:
1. चौकी प्रभारी सीतापुर श्री प्रवीण कुमार सिंह
2. उ0नि0 श्री राजेश कुमार राय
3. मुख्य आरक्षी कमलाकांत द्विवेदी
4. आरक्षी शिवम गुप्ता
5. आरक्षी सोनू पटेल
6. आरक्षी शुभम शर्मा
Comments
Post a Comment