थाना राजापुर की एण्टी रोमियो टीम ने मां की डांट से क्षुब्द होकर घर से बिना बताये चली गयी कुमारी रितु को समझा-बुझाकर परिजनों के सुपुर्द किया

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट थाना राजापुर की एण्टी रोमियो टीम ने मां की डांट से क्षुब्द होकर घर से बिना बताये चली गयी कुमारी रितु को समझा-बुझाकर परिजनों के सुपुर्द किया 


पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में एण्टी रोमियो टीम थाना राजापुर मां की डांट से क्षुब्द होकर घर से चली गयी कुमारी रितु का सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। उल्लेखनीय है कि थाना राजापुर की एण्टी रोमियों टीम को भ्रमण के दौरान लूप लाईन चौराहा कस्बा राजापुर में एक अकेली लड़की दिखायी दी तो उससे पूछताछ की गयी । पूछताछ के दौरान जानकारी हुयी कि कुमारी रितु पुत्री राममोहन निषाद निवासी सोती पुरवा मजरा पराको थाना राजापुर जनपद चित्रकूट अपनी मां की डांट से क्षुब्द होकर घर से चली आयी है। इस पर एण्टी रोमियो टीम द्वारा कुमारी रितु को समझाया बुझाया गया तथा परिजनों से सम्पर्क कर थाने पर बुलाकर कुमारी रितु को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

सुपुर्दगी करने वाली टीम
1. आरक्षी मनीष यादव थाना राजापुर
2. महिला आरक्षी प्रीति देवी थाना राजापुर

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया