कर्वी सी आई सी स्कूल में लगा भव्य मेला ।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कर्वी सी आई सी स्कूल में लगा भव्य मेला । प्रवेश व निकास द्वार भारी भरकम भीड़ के साथ लोग मेला देखने पहुंचे । मेले में एंट्री करने के लिए आपको 10 रुपये का टोकन लेना पड़ेगा तब ही आप मेले में एंट्री कर पायेंगे । मेले के अंदर जाने के बाद आपको सबसे पहले शंकर चाट भण्डार में खाने पीने के लिए व्यवस्था मिलेगी , जिसमें आपको टोकन लेने के बाद ही खाने पीने की चीज मिलेगी । जिसमें चाऊमीन , आलू टिक्की , पनीर बर्गर , पावभाजी , छोले भटूरे , पनीर डोसा , मसाला डोसा व पेपर डोसा भी शामिल है । आपको जो भी चीज खानी है उसका आपको टोकन खरीदना पड़ेगा और उस टोकन को शंकर चाट भण्डार में देना पड़ेगा और वह आपको वह चीज दे देगा । शंकर चाट भण्डार के बगल में आपको आईसक्रीम की मशीन मिल जायेगी जिसमें 20 रुपये की एक आईसक्रीम है । उसके बाद आपको कपड़े , कागजी फूल , ज्वैलरी , कप प्लेट , कारपेट , खिलौने , टेडीबियर व अन्य चीजों के दूकाने मिल जायेंगे । इनके बाद आपको तरह तरह...