नौजवान भारत सभा के कार्यकर्ताओं की ओर से रामनगर चौराहे पर UP TET की परीक्षा में धांधली होने के विरोध में एक विरोध प्रदर्शन किया गया।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट नौजवान भारत सभा के कार्यकर्ताओं की ओर से रामनगर चौराहे पर UP TET की परीक्षा में धांधली होने के विरोध में एक विरोध प्रदर्शन किया गया।
नौजवान भारत सभा के सुरेश ने कहा कि परीक्षाओं में यह धाँधली को नयी बात नहीं है। इससे पहले भी पुलिस भर्ती, यूपी एस एस एस सी परीक्षा, एसएससी परीक्षा समेय विभिन्न परीक्षाओं में भ्रष्टाचार और पेपर लीक होने की घटनाएँ होती रही हैं। सरकारों का रवैया यह है कि भ्रष्टाचार और पेपर लीक के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के बजाय किसी साॅल्वर ग्रुप, किसी अधिकारी, कर्मचारियों आदि को पकड़कर खानापूर्ति कर दी जाती है।
आन्दोलन की सुनवाई की बजाय बर्बर लाठीचार्ज करके शान्त करा दिया जाता है। आम तौर पर यह लगता है कि किसी छोटे-मोटे नेता, माफिया, गिरोह वगैरहा की वजह से पेपर लीक और भ्रष्टाचार होता है लेकिन सच तो यह है कि बिना बड़े नेताओं, अधिकारियों ,पैसे वालों के पूरे तंत्र के गठजोड़ के ऐसी कोई भी धाँधली करा पाना मुश्किल है एक आम छात्र के लिए बड़ी रकम खर्च करके पेपर खरीद पाना और अपने लिए सीट सुरक्षित करा पाना असंभव है। वास्तव में भ्रष्टाचार की जड़ व्यवस्था द्वारा पैदा किए गए बेरोजगारी के संकट की वजह से है। सरकारी नौकरियों का आलम यह है कि सरकार ने 5 साल से खाली पड़े पदों को भरने के बजाय सीधे समाप्त करने का फैसला किया जा रहा है। पदों को खाली छोड़ने, ठेका संविदा, पर दे देने, सेवानिवृत्त हो चुके लोगों को फिर से बुलाकर काम पर रखने की वजह से जो पद निकल रहे हैं वह भी सरकारी नौकरियों में अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षा होने की वज़ह से पैसे और सोर्स वाले अपने लिए सुरक्षित करा लेते हैं ।
छात्रों को अपनी सीमाओं को तोड़ते हुए इन नीतियों के खिलाफ छात्र मजदूर कर्मचारी एकता कायम करनी होगी साथ ही यह भी समझना होगा कि अगर लूट और मुनाफे पर टिकी हुई व्यवस्था ऐसे ही कायम रहती है तो आने वाले दिन और भी कठिन होगा। शिक्षा रोजगार के सवालों को जाति-धर्म ,मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दों के पीछे ढक दिया जाएगा।ऐसे में अपनी लड़ाई को समान शिक्षा ,सबको रोजगार के नारे के पर बड़ी आबादी के साथ जोड़ना होगा। प्रदर्शन में रवि, सुरेश,लवकुश ,संजय, उदितनारायण, शिवम ,प्रमोद , बब्बू,अनुरेश आदि शामिल रहें।
Comments
Post a Comment