एक अज्ञात व्यक्ति की जली हुई डेड बॉडी मिली है
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट दिनांक 2511 2021 को बाल्मीकि आश्रम लालापुर पहाड़ी के दक्षिण थाना रायपुरा जनपद चित्रकूट में पहाड़ी के ऊपर ढलान पर एक अज्ञात व्यक्ति की जली हुई डेड बॉडी मिली है
जो करीब 3 या 4 दिन पुरानी लग रही है जिसमें कीड़े पड़ गए हैं काफी शिनाख्त कराई गई किंतु कुछ पता नहीं चल सका मृतक के शव का पंचायत नामा भरवा कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी चित्रकूट भेजवाया जा रहा है इसके संबंध में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कराने का कष्ट करें जिससे मृतक के शव की शिनाख्त की पहचान हो सके इसके लिए थाना रैपुरा के सीयूजी नंबर 9454 40 3210 पर संपर्क करने का कष्ट करें ।
Comments
Post a Comment