डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट अन्ना जानवरों से परेशान किसान रात्रि में चट कर जाते है अन्ना जानवर खेत
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट अन्ना जानवरों से परेशान किसान रात्रि में चट कर जाते है अन्ना जानवर खेत
चित्रकूट जनपद के कर्वी विकासखंड अंतर्गत रानीपुर भट्ट में अन्ना जानवरों का आतंक से किसान हुए परेशान बहुत से किसानों की फसल खा चुके हैं अन्ना जानवर जिसमें विनोद पटेल पुत्र सुखलाल सिंह शिव शंकर सिंह, कमतू सिंह,प्रकाश सिंह आदि ने बताया कि हमारे ग्राम प्रधान की कमी के चलते अन्ना जानवरो की कोई व्यवस्था न होने के चलते अन्ना जानवर फसलों को खा गए हैं
इस प्रकार रात में रात्रि में अन्ना जानवर खेतों में घुसकर उनकी फसलों को कर रहे हैं नुकसान जिला अधिकारी सुब्रत कुमार शुक्ला की सख्त हिदायत के बावजूद की जिस ग्राम पंचायत में अन्ना जानवर पाए जाएंगे उस ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव को स्पष्टीकरण देना होगा इस आदेश को धता बताते हुए ग्राम प्रधान सचिव इस पर ध्यान नहीं दे रहे जिसका खामियाजा बेचारा किसान भुगत रहा है जो आए दिन नकिसी न किसी मुसीबत में पड़ता है चाहे वह लव ओलावृष्टि हो या अन्य जानवर अब हमारे जिले के जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ला कोई इस गंभीर जटिल समस्याओं से निपटने के लिए कुछ कारगर कदम उठाने होंगे ।
Comments
Post a Comment