बेड़ी पुलिया स्थित हीरो कंपनी का गार्ड कंपनी में पाया गया मृत
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट बेड़ी पुलिया स्थित हीरो कंपनी का गार्ड कंपनी में पाया गया मृत
गार्ड के परिवार वालों को हत्या होने की आशंका जनपद चित्रकूट के कर भी अंतर्गत बड़ी पुलिया में हीरो कंपनी के गार्ड देवेंद्र उर्फ लखन द्विवेदी पुत्र- रामभरोसे द्विवेदी उम्र 45 वर्ष जो पिछले 600 वर्षों से हीरो मोटर कंपनी में नाइट गार्ड की ग्रुप में ड्यूटी करता था कल रात अपना खाना खाकर अपने बिस्तर पर आराम कर रहा था पर प्रातः जब उसका फोन कंपनी के अन्य वर्गों ने लगाया तो नहीं लगा इस पर उन्हें चिंता हुई जब उन्होंने कंपनी में जाकर देखातो ताला अंदर से बंद था
दरवाजे को लांग कर जब कंपनी स्टाफ के लोग अंदर गए तो जाकर देखा कि गार्ड का मृत शरीर उसके बिस्तर के कुछ ही दूरी पर बरामदे पर पड़ा था तथा उसने काले रंग की पैंट व स्लेटी कलर की टी-शर्ट पहन रखी थी हाथ में लाल कलर की टॉर्च भी थी बॉडी को देखकर ऐसा नहीं लगता की गार्ड ने आत्महत्या की होगी क्योंकि अगर आत्महत्या ही करता तो उसका शरीर छज्जे से काफी दूर होता लेकिन वह छज्जे से अंदर की तरफ सीधा पड़ा हुआ मिला इस बार उसके बड़े भाई लक्ष्मी नारायण दुबे दी जो वन विभाग में इकाई अधिकारी के पद पर तैनात हैं ने बताया कि मेरे भाई की हत्या हुई है।
बता दें कि मृतक देवेंद्र उर्फ लखन द्विवेदी अविवाहित था गार्ड की नौकरी के पूर्व व करीब 10 वर्षों पहले कर्वी में पान की दुकान करता था उसका किसी से भी प्यार नहीं था उसे चोरी करने आए अज्ञात हमलावरों ने पहचान लिए जाने पर मौत के घाट उतार दिया खैर सच्चाई तो बॉडी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगी। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने डॉग स्क्वायर की टीम को बुला कर मौके का मुआयना दरबारी तरीके से तफ्तीश की है बाकी पूरी स्थिति पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।
Comments
Post a Comment