मानिकपुर एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव तहसील सभागार में बीएलओ के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि 6, 7, 8 के फार्म भराए जाएं।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव तहसील सभागार में बीएलओ के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि 6, 7, 8 के फार्म भराए जाएं। 80 प्लस के मतदाता का सत्यापन कर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओ को जोड़े। उन्होंने कहा कि कोई दिव्यांग मतदाता अछूता न रहे। बूथों में बाउंड्री, बिजली, रैम्प, छाया
![]() |
आदि व्यवस्थाओं का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कहा कि जेंडर रेशयो बढ़ाया जाए। निर्वाचक जनसंख्या अनुपात जिन बूथों में मानक के अनुरूप कम है वहां जुट कर कार्य करें और महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़े जाएं। बताया कि 170 बूथों में 31 बूथो का जेंडर अनुपात मानक के अनुसार कम है। जिन्हें बढ़ाने के निर्देश बीएलओ को दिए हैं।

Comments
Post a Comment