नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चो को छह माह के अंतराल पर विटामिन ए की खुराक देना बहुत जरूरी है। इससे बच्चो में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरी की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चो को छह माह के अंतराल पर विटामिन ए की खुराक देना बहुत जरूरी है। इससे बच्चो में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
![]() |
बुधवार को पुरानी बाजार स्थित रामलीला मैदान में बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी ने किया। उन्होंने बच्चो को विटामिन ए की खुराक दी। बताया कि विटामिन ए की खुराक बुधवार व शनिवार को टीकाकरण के दौरान दी जाएगी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बच्चो को बचाने में सहायक होगी। हर बच्चे के लिए अलग डिस्पोजेबल चम्मच का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चो में रोगो से लड़ने की क्षमता बढ़ाने, रतौंधी से बचाव, छोटे बच्चो का टीकाकरण, आयोडीन नमक का प्रयोग, बच्चो में मानसिक दिव्यांगता को रोकना उद्देश्य हैं। नोडल अधिकारी मुकेश पहाडी ने बताया कि विटामिन ए आंखों की रोशनी, शरीर के विकास, प्रतिरक्षा तंत्र के लिए आवश्यक पोषण तत्व है। 50 से अधिक बच्चो को खुराक पिलाई गई है। इस मौके पर एएनएम गोमती, कुसुम श्रीवास्तव, प्रशांत खरे आदि मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment