चित्रकूट जनपद के मानिकपुर रेलवे जंक्शन के थाना जीआरपी में वार्षिक निरीक्षण में पहुंचे आईजी रेलवे सतेंद्र कुमार सिंह जीआरपी थाना पुलिस ने दिया गार्ड ऑनर
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरी की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट मानिकपुर चित्रकूट जनपद के मानिकपुर रेलवे जंक्शन के थाना जीआरपी में वार्षिक निरीक्षण में पहुंचे आईजी रेलवे सतेंद्र कुमार सिंह जीआरपी थाना पुलिस ने दिया गार्ड ऑनर
मानिकपुर जीआरपी में निरीक्षण के दौरान आईजी सत्येंद्र कुमार सिंह 27 जुलाई शाम पहुंचते ही पुलिस ने गॉड आर्डर दिया तो वही आई जी द्वारा थाने के निरीक्षण के दौरान थाने में लिखे टी एल एम को अधिकारी द्वारा सही ना बता कर उसको
सही करने के निर्देश दिए, वहु सूचनापट को देखते ही भडके आईजी सतेंद्र कुमार ने पट की साफ सफाई के साथ ही जिम्मेदार पुलिस कर्मियों गंदगी के संबंध में स्पष्टीकरण मागने के निर्देश दिए,
वही आगे निरीक्षण के दौरान उन्होंने माल खाना की जांच की जिसमे असलहो वा कारतूशो का निरिक्षण किया और अभिलेखों की जांच की इस दौरान मीडिया कर्मी से दूरिया बनाते नज़र आये आईजी रेलवे सतेंद्र कुमार सिंह।निरीक्षण के दौरान सी0 ओ0 नईम खान मंसूरी भी मौजूद रहे यह वार्षिक निरीक्षण 5 बजे से 7 बजे तक चला ।
Comments
Post a Comment