शोक संदेश पत्रकार जितेंद्र मोहन शुक्ल व नीलकमल शुक्ल के पूज्यनीय पिता श्री अयोध्या प्रसाद शुक्ल 80 वर्ष (सेवा निवर्त शिक्षक) जी के देहांत पर उनकी याद में स्व0 शुक्ल जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर भगवान से मृतक आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान देने व शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर शोक संदेश पत्रकार जितेंद्र मोहन शुक्ल व नीलकमल शुक्ल के पूज्यनीय पिता श्री अयोध्या प्रसाद शुक्ल 80 वर्ष (सेवा
निवर्त शिक्षक) जी का प्रयागराज में इलाज के दौरान दिनाँक 17 जुलाई शनिवार को सुबह करीब 5:00 बजे हो गया था जिनकी याद में सोमवार को 11:30 बजे इंद्रा नगर स्थित प्रेस कार्यालय
में स्व0 शुक्ल जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर भगवान से मृतक आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान देने व शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई।
इस मौके पर भा0 राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला उपाध्यक्ष घनश्याम पाण्डेय,ईटीवी भारत के व्यूरो जूड मार्टिन,जनस्प्रेश के उप संम्पदक अनुज हनुमंत,जन स्प्रेश के व्यूरो हेमनरायन
दुवेदी,दस्तक न्यूज के व्यूरो अनीश अहमद,डि लाईट न्यूज़ गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरी,दैनिक जागरण झाँसी के तहसील प्रतिनिधि पारस मिश्रा, राष्ट्रीय सहारा प्रतिनिधि रुद्र प्रताप त्रिपाठी,दैनिक व्रतांत
के तहसील प्रतिनिधि बसंत दुवेदी,न्यायाधीश के तहसील व्यूरो शंकर दयाल शुक्ल,मो0 अनीश,राकेश सिंह,विकास कनौजिया, मनोज तिवारी सत्यदेव केशरवानी सहित दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment