नपद में लगातार उत्कृष्ठ कार्यों में अपनी अलग पहचान बना चुकी रैपुरा पुलिस ने आज लगभग 50 फिट गहरे कुएं में गिरे गोवंश का 3 घंटे रेस्क्यू कर बचाई योगी जी के प्रिय गो वंश की जान।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरी की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट रैपुरा जनपद में लगातार उत्कृष्ठ कार्यों में अपनी अलग पहचान बना चुकी रैपुरा पुलिस ने आज लगभग 50 फिट गहरे कुएं में गिरे गोवंश का 3 घंटे रेस्क्यू कर बचाई योगी जी के प्रिय गो वंश की जान।
मामला रैपुरा थाना अंतर्गत इटवा गांव के नकती पुरवा का है, जहा देर शाम अन्ना गो वंश घास चरते समय लगभग 50 फिट गहरे कुएं में गिर गया नकटी पुरवा निवासी दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाने में दी गई सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश गुप्ता, उ0 नि0 शिवपूजन यादव, उ0 नि0 सत्यम त्रिपाठी मय पुलिस बल व डायल 112 टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से लगभग 3 घंटे कड़ी मक्कत रेस्क्यू कर अन्ना गो वंश की जान बचाई,रैपुरा पुलिस द्वारा जनहित में किए जा रहे नेक कार्यों की लोगो के प्रशंसा किया।
Comments
Post a Comment