29 जुलाई 2021 जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई ।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरी की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट 29 जुलाई 2021 जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई ।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी बी के महान से कहा कि सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी करें कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहनों व बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहनों को ईंधन (पेट्रोल /डीजल) न दिया जाए पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट तथा सीट बेल्ट के ईंधन पेट्रोल/ डीजल न दिए जाने के निर्देश बोर्ड भी लगाए जाएं तथा पेट्रोल पंप के प्रत्येक डिस्पेंसिंग यूनिट के पास इस प्रकार से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं ताकि जो भी दो पहिया वाहन बिना हेलमेट के ईंधन पेट्रोल ले उनके वाहन संख्या सहित पूरी जानकारी सीसीटीवी कैमरे में आ जाए साथ ही सीसीटीवी कैमरे आदि लग जाने का प्रमाण पत्र भी एक सप्ताह के अंदर सभी पेट्रोल पंप संचालकों से लिया जाए तथा सीसीटीवी कैमरे की वीडियो सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा समय-समय पर मांगे जाने पर पेन ड्राइव व अन्य माध्यम से उपलब्ध कराया जाए जिससे बिना हेलमेट पहने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सके उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पेट्रोल पंपों का आकस्मिक निरीक्षण भी करें तथा कृत कार्यवाही से अवगत भी कराया जाए।
Comments
Post a Comment