पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में गौरी यादव गैंग की पकड़ने हेतु चलाए जा रहे अभियान में चौकी प्रभारी सरैयां उ0नि0 संदीप कुमार पटेल तथा उनकी टीम ने काली घाटी, सरेयां से गोरी यादव गैंग के 02 सदस्यों को अवैध तमंचा व कारतूसों के साथ गिरफ्तार करने की सफलता पायी है।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में गौरी यादव गैंग की पकड़ने हेतु चलाए जा रहे अभियान में चौकी प्रभारी सरैयां उ0नि0 संदीप कुमार पटेल तथा उनकी टीम ने काली घाटी, सरेयां से गोरी यादव गैंग के 02 सदस्यों को अवैध तमंचा व कारतूसों के साथ गिरफ्तार करने की सफलता पायी है।
बता दें बीते 22 जून कोवन विभाग द्वारा गाढ़ाकछार जंगल मे पौधारोपण का कार्य किया जा रहा था,वहां दस्यु गौरी यादव अपने 4-5 साथियों के साथ धावा कर फायर करते हुए मजदूरों को बंधक बना लिया और ट्रैक्टर में गोली मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया था और धमकी दी थी कि जब तक कमीशन नहीं देते तब तक कार्य न होगा कहकर काम बंद करा दिया था।इसकी रिपोर्ट वन रक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा थाना मानिकपुर में
दी गयी थी जिस पर थाना मानिकपुर मे गौरी यादव उर्फ उदयभान पुत्र स्व0 बाबूलाल निवासी बिलहरी थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट एवं उसके साथी सशस्त्र नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गलिया था।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में गैंग लीडर गौरी यादव एवं गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु लगातार जंगलों में कॉम्बिंग की जा रही थी।बीते बुद्धवार को चौकी प्रभारी सरैया तथा उनकी टीम ने घटना से सम्बन्धित अभियुक्त अभियुक्त शिवकुमार उर्फ नेता पुत्र बद्दी निवासी जमुनिहाई थाना मारकुण्डी को 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ तथा उसके साथी अभियुक्त लवलेश यादव पुत्र केशन यादव निवासी जमुनिहाई थाना मारकुण्डी को 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि लगभग 01 माह पूर्व उन्होने गौरी यादव उर्फ उदयभान पुत्र स्व0 बाबूलाल निवासी बिलहरी थाना
बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट, अवधेश कुमार पुत्र श्यामलाल, निवासीसाड़ा थाना बरौंधा जनपद सतना म0प्र0, राजा उर्फ रामबहोरी पुत्र दुल्ला उर्फ रामदुलारे निवासी बिलहरी थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट के साथ ग्राम गाढ़ाकछार के जंगल में वन विभाग के पौधारोपण के कार्य को वन विभाग द्वारा कमीशन न देने के कारण कार्य को रूकवा दिया था मजदूरों को पकड़कर बैठा दिये थे जब तक वन विभाग से हमारा पैसा नही मिल
जाता तब तक मजदूरों को कार्य न करने की धमकी दिये थे। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के ऊपर अवैध तमंचा व कारतूसों की बरामदगी के सम्बन्ध थाना मानिकपुर में धारा 03/25 आर्स एक्ट के
अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शिवकुमार उर्फ नेता के विरुद मानिकपुर थाना में दो व बहिलपुरवा थाना में एक मुकदमा दर्ज है,वहीं अभियुक्त लवलेश यादव के दो मानिकपुर थाना में व एक बहिलपुरवा थाना में मुकदमा पंजीकृत है।
Comments
Post a Comment