दस्यु गोप्पा उर्फ भोले उर्फ रामगोपाल गैंग के हार्डकोर सदस्य को पुलिस ने मुठभेड में धरदबोचा है।

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पहाड़ी दस्यु गोप्पा उर्फ भोले उर्फ रामगोपाल गैंग के हार्डकोर सदस्य को पुलिस ने मुठभेड में धरदबोचा है। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत शनिवार को पुलिस मुठभेड के दौरान पहाडी थाना पुलिस को बडी सफलता मिली है। 


क्षेत्राधिकारी राजापुर रामप्रकाश, प्रभारी निरीक्षक अवधेश मिश्रा, एसआई प्रवीण सिंह, राजेश यादव, प्रभूनाथ यादव, शिवमणि मिश्रा, सिपाही प्रमोद यादव, दीपक विश्वकर्मा, अनिल कुमार क्षेत्र भ्रमण पर थे।  


तभी मुखबिर से सूचना मिली कि डेढ लाख का इनामी जेल मे निरुद्द दस्यु रामगोपाल उर्फ गोप्पा उर्फ भोले गैंग का हार्डकोर मेम्बर झल्लर उर्फ शिवभवन पुत्र कोदू यादव निवासी हर्रा जो कई वारदातो मे शामिल रहा है अवैध असलहा लिये किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के लिए गॉव में घूम रहा है। 


इस पर पुलिस टीमो ने घेराबंदी कर झल्लर को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा तो पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिगं मे दस्यु झल्लर के पैर मे गोली लगी।


 जिससे वह गिर गया और पुलिस ने धरदबोचा। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया है। पकडे गये डकैत के कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद हुये हैं। बदमाश के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया