किशोरियों को बनाये आत्मनिर्भर डॉ शैलेन्द्र सिंह आशा,आंगनवाड़ी और कार्यकत्री के बीच गई गोष्ठी आशा,आंगनवाड़ी और कार्यकत्री को वितरित किये गए मास्क
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट रामनगर किशोरियों को बनाये आत्मनिर्भर डॉ शैलेन्द्र सिंह आशा,आंगनवाड़ी और कार्यकत्री के बीच गई गोष्ठी आशा,आंगनवाड़ी और कार्यकत्री को वितरित किये गए मास्क N-95 AAA समुदाय में करेगी जागरूकता आज दिनाँक 25/01/2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रामनगर चित्रकूट में आशा आंगनवाड़ी और ए.एन. एमAAA के बीच राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया साथ ही पिरामल स्वास्थ्य नीति आयोग के द्वारा मास्क N-95 बाट गए.कार्यक्रम की शुरूवात चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेंद्र सिंह ने की
उन्होंने बताया कि देश मे लिंगानुपात अभी भी कम है जिसको लेकर हमे गांव स्तर पर जागरूकता की आवश्यकता है और गर्भधारण के पूर्व तकनीक जांच से लिंग का पता करना परलाल निषेध है और यह कानूनी अपराध भी है कार्यक्रम में हेमन्त कुमार वर्मा खण्ड परिवर्तन अधिकारीपिरामल स्वास्थ्य,नीति आयोग ने बताया बताया कि 24 जनवरी 2008 से महिला एवम बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा इस दिवस की शुरुवात की गई थी जिसका उद्देश्य लिंगानुपात को सही करना,किशोरियों के बीच जागरूकता,किशोरियों का स्वास्थ्य,पोषण और स्वच्छता पर बढ़ावा देना है इसके लिए AAA को समुदाय स्तर किशोरियों के बीच
बैठक का जागरूकता बढ़ाये और सरकार के द्वारा मिशन शक्ति और कल्याणकारी योजनाओ के अंतर्गत किशोरियों को लाभ दिलाये। कार्यक्रम के दौरान चन्द्र प्रकाश BPM ने वर्तमान समाज मे लैंगिक समानता की स्थिति प्रति 1000 पुरषो के सापेक्ष 869 महिलाओ की स्थिति चिंताजनक है इसलिए आज गोष्ठी के संदेशो के माध्यम से समाज के व्यवहार परिवर्तन हेतु AAA प्रयास करे। कार्यक्रम में डॉ राजेश कुमार भारतीयचिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लड़का और लड़की में समाज मे भेदभाव न होने दे दोनों को समान प्यार दे और लड़कियों को शिक्षित करे ताकि वो आत्मनिर्भर बन सके। साथ गोष्ठी में पिरामल स्वास्थ्यनीति आयोग के द्वारा AAA को मास्क N-95
मास्क वितरण किया गया। और उनको मास्क लगा कर कहा कि दो गज़ दूरी मास्क है जरूरी।। बन सके। साथ गोष्ठी में पिरामल स्वास्थ्यनीति आयोग के द्वारा AAA को मास्क N-95 मास्क वितरण किया गया। और उनको मास्क लगा कर कहा कि दो गज़ दूरी मास्क जरूरी।। इस मौके पर डॉ प्रकाश चन्द्रचिकित्सा अधिकारी,डॉ रमा पालआयुषRBSK,पंकज सिंह के साथ 92 आशा,आंगनवाड़ी,और ए.एन.एम मौजूद रही।
Comments
Post a Comment