डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट खादी ग्रामोद्योग आयोग ने उद्यमिता विकास के लिए किया जागरूक: सहायक निदेशक बोले- ग्राम उद्योग एवं कुटीर उद्योग आर्थिक प्रक्रियाओं की मजबूत आधार शिला

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट खादी ग्रामोद्योग आयोग ने उद्यमिता विकास के लिए किया जागरूक: सहायक निदेशक बोले- ग्राम उद्योग एवं कुटीर उद्योग आर्थिक प्रक्रियाओं की मजबूत आधार शिला

चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान ने उद्यमिता विद्यापीठ में उद्यमिता विकास के जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के राज्य कार्यालय भोपाल के माध्यम से डॉ. राम मनोहर लोहिया सभागार में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें चित्रकूट के 11वीं एवं 12वीं के छात्रों को नई शिक्षा नीति के तहत उद्यमिता विकास की जानकारी राजीव खन्ना सहायक निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग ने दी। उन्होंने कहा कि ग्राम उद्योग एवं कुटीर उद्योग इस देश की आर्थिक प्रक्रियाओं की एक मजबूत आधार शिला रही है। सैकड़ों वर्ष पूर्व इन्हीं कुटीर और ग्रामोद्योग की इकाइयों के उत्पादों के बल पर देश में न केवल अपनी आवश्यकताओं के लिए व्यवसाय और उद्योग हुआ करते थे बल्कि निर्यात में भी एक बड़ा स्थान होता था। अंग्रेजों के आने के पहले निर्यात में हमारे देश का स्थान 10% से ज्यादा था जो वर्तमान में आंकड़ा विश्व के कुल निर्यात का 1% से भी कम पहुंच गया है।खादी ग्राम उद्योग उद्देश्य को लेकर करता है कार्य
खादी ग्राम उद्योग कुछ उद्देश्य को लेकर कार्य करता है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों का सृजन कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना, खादी एवं ग्रामोद्योग के माध्यम से विक्रय योग एवं लोक उपयोगी वस्तुओं का निर्माण करना, विकेंद्रित अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिले इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वावलंबन की भावना का उदय करना, शोषण रहित व क्षमता मूलक समाज की रचना करना इसी व्यापक उद्देश्य को लेकर ग्राम उद्योग द्वारा प्रदेश स्तर पर अपनी योजनाएं व कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियां संचालित की जाती हैं। खादी के साथ 116 प्रकार के ग्राम उद्योग शामिल प्रदेश के सभी जिलों में खादी ग्रामोद्योग कार्यक्रमों का लाभ जरूरतमंदों को मिले इसके लिए बोर्ड द्वारा जिले के जिला पंचायत कार्यालय में उपसंचालक या प्रबंधक द्वारा जिला निरीक्षक पद की स्थापना की गई है। खादी एवं ग्रामोद्योग के कार्यक्रम के अंतर्गत खादी के साथ 116 प्रकार के ग्राम उद्योग शामिल किए गए हैं। प्रतिबंधात्मक उद्योगों को छोड़कर। आयोग द्वारा मान्य कोई भी उद्योग स्थापित किया जा सकता है इसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका है। राजीव खन्ना ने बताया कि अगर हम अपने रसोई घर पर ही नजर डालें तो दैनिक उपयोग में आने वाली लगभग डेढ़ सौ प्रकार की सामग्रियां किचन में उपलब्ध रहती हैं।

 अगर हम इनमें से ही किसी सामग्री को उद्योग के रूप में चयन करें तो निश्चित रूप से हम अपना उद्योग प्रारंभ कर सकते हैं।धंगांव में प्राकृतिक संसाधनों का अथाह भंडार केवीआईसी प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य मनोज सैनी ने पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया। इस प्रशिक्षण में उद्यमिता विद्यापीठ में बेकरी इकाई, आटा दलिया इकाई, खाद्य प्रसंस्करण इकाई, तेल घानी इकाई, चित्रकूट रसशाला एवं गोवंश विकास अनुसंधान केंद्र, हर्बल नर्सरी आदि की जानकारी एवं इसमें उपयोगी मशीनरी व कच्चे माल का उपयोग, उत्पादन प्रक्रिया, पैकेजिंग प्रक्रिया तथा विक्रय प्रक्रिया को समझाया गया। मनोज सैनी ने बताया कि गांव में प्राकृतिक संसाधनों का अथाह भंडार है। ऐसा एक भी ग्राम नहीं है जहां कोई न कोई उपयोगी कच्चा माल उपलब्ध न हो। जो कच्चा माल उपलब्ध है उसे वहीं तैयार माल में रूपांतरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ करना आर्थिक समस्याओं के निराकरण का सर्वोत्तम उपाय है।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया