अशांति फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: मानिकपुर में पीस कमेटी की बैठक में बोले SDM; शांतिपूर्वक त्योहर मनाने की अपील की
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट अशांति फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: मानिकपुर में पीस कमेटी की बैठक में बोले SDM; शांतिपूर्वक त्योहर मनाने की अपील की
मानिकपुर कोतवाली में क्षेत्राधिकारी व एसडीएम ने गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक की। बैठक में लोगों से आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की गई है। बैठक में आस पास के क्षेत्र से आए लोगों के साथ ही मंदिर के पुजारी भी मौजूद रहे। कोतवाली प्रभारी मानिकपुर ने लोगों से कहा कि जागरूकता के साथ पुलिस की अपराध रोकने में मदद करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अवैध शराब, गांजे व खनन का कारोबार करने वालों की भी जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराएं। ऐसी जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। क्षेत्राधिकारी, एसडीएम ने की बैठक की अध्यक्षता बता दें कि पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में आगामी त्योहार चेहल्लुम, विश्वकर्मा पूजा तथा दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। कोतवाली प्रभारी मानिकपुर गिरेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में क्षेत्राधिकारी मानिकपुर सीतल प्रसाद पांडेय, एसडीएम प्रमेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मानिकपुर कोतवाली में बैठक संपन्न हुई।
दुर्गा पूजा कमेटी एवं पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। सौहार्दपूर्वक वातावरण में त्योहार मनाने की अपील क्षेत्राधिकारी ने आए लोगों से माहौल न बिगाड़ने की अपील भी की। साथ ही गोष्ठी में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से व सौहार्दपूर्वक वातावरण में मनाने की बात कही गई। इस गोष्ठी में पुलिस स्टाफ, नगर पंचायत ईओ, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे। पीस कमेटी की बैठक में नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। शरारती तत्वों पर पुलिस रख रही नजर पुलिस ने लोगों से अपील किया कि आने वाले त्योहार को शांति पूर्वक मनाएं। किसी भी धर्म या जाति पर आपत्तिजनक टिप्पणी न करें। सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट न करें। अगर कहीं पर कोई अराजक तत्व दिखता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। शरारती तत्वों पर पुलिस हर समय नजर रख रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment