चित्रकूट में सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी गंभीर: बाइक से दवा दिलाकर घर लौट रहे थे, तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, युवक ने मौके पर दम तोड़ा
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी गंभीर: बाइक से दवा दिलाकर घर लौट रहे थे, तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, युवक ने मौके पर दम तोड़ा
पोस्टमार्टम हाउस में गमगीन बैठे परिजन। चित्रकूट में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि युवक पत्नी को दवा दिलाकर वापस घर लौट रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे प्रयागराज रेफर कर
दिया है। मऊ थाना क्षेत्र के बरियारी गांव का रहने वाला राकेश कुमार (25) पुत्र जगमोहन पत्नी बुधिया को बाइक से दवा दिलाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ आया था। घर वापस लौटते वक्त तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक से सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना परिजनों को दी। दो साल पहले हुई थी शादी परिजन दोनों को जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं बुधिया की हालत गंभीर होने पर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी मऊ ने बताया कि आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है। उधर, परिजनों ने बताया कि दो साल पहले दोनों की शादी हुई थी।
बरिया गांव का मामला है ,तीन लोग थे
ReplyDelete