डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर के ऐलहा झलमल जंगल में लगी आग:
सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे से झलमल व टिकुरी के बीच सैंचुरीक्षेत्र के प्लान्टेशन में लगी आग धीरे-धीरे किसानों के खलिहान व मध्य प्रदेश बॉर्डर की ओर बढ़ने लगी है। गांव के ग्रामीण व वन कर्मी घेरा काट कर व मिट्टी डाल डाल कर आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास कर रहे है।
गर्मी की शुरुआत होते ही प्रति वर्ष भांति इस वर्ष भी जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया,विभाग पूरा दोषारोपण महुआ बीनने वालों पर डालकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्ति पा लेते हैं। जबकि ग्रामीणों द्वारा बताई जा रही हकीकत माने तो पूरे वर्ष वन विभाग के ही कर्मचारी वन माफियाओं से सांठगांठ करके इमारती लकड़ी के पेड़ों का अंधाधुंध कटान करवाते है,जब तक जंगलों में हरियाली रहती है तब तक काटने के निशान छुपे रहते हैं,जैसे ही गर्मी में हरियाली खत्म होने लगती है खूंथ दिखायी देने लगते हैं उसके निशान मिटाने के लिए आग लगवा दी जाती है।
Comments
Post a Comment