जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने आज जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने आज जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने बैरक, 9,10, 11,12,13,14,15 व 16 महिला बैरक, प्रथक वास, हाई सिक्योरिटी का निरीक्षण कर कैदियों से भोजन, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य आदि की जानकारी की, जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए की शौचालय, विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था रहे ताकि किसी कैदी को कोई समस्या न हो । चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष कंकोरिया को निर्देश दिए कि समय-समय पर कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों की खाना तलाशी भी कराई और कैदियों से कोविड-19 के वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी की। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह, उपकारापाल आलोक कुमार, पीयूष पांडे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment