दो दिन से हो रही तेज बारिश से कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में पानी लबालब भर गया।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरी की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट दो दिन से हो रही तेज बारिश से कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में पानी लबालब भर गया।
कच्चे मकानों में पानी भरने से लोग परेशान हैं। कई घर जमीदोज हो गए हैं। कस्बे की सड़कें जलमग्न होने से काफी देर तक आवागमन में लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा है। खेतों में बोई हुई खरीफ की फसल डूब गई हैं। कस्बे के कारखाना मोहल्ला निवासी रमेश अहिरवार ने बताया कि परिवार कच्चे मकान में रहता है, लेकिन रात में हुई तेज बारिश से घर गिर गया है। गृहस्थी बरबाद हो गई। सारी रात पड़ोसियों के घर में रहकर गुजारा करना पड़ा है। वार्ड नंबर 12 की सोनिया देवी ने बताया कि बरसात का पानी घर में भरने से गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया है। मिठाईलाल सोनकर ने बताया कि नगर पंचायत से पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने के चलते कई कच्चे मकान की दीवारें धराशाई हो गई हैं। कस्बे के गिरजाशंकर गुप्ता, मनोज रैकवार, राजाराम केशरवानी, सुनील कुमार आदि लोगों ने बताया कि स्मारक रोड, रैपुरा रोड, थाना रोड, यमुना पुल रोड में बड़े गड्ढे होने से पानी लबालब भरा है। आवागमन करने वाले लोगों को गड्ढे का अंदाजा नहीं रहता और गड्ढे में गाड़ी सहित गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। कस्बे से सटे कपड़िया बस्ती के कई घरों में पानी भर गया है। बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बोई हुई खरीफ की फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं। ग्राम खटवारा के किसान कमलेश तिवारी ने बताया कि धान रोपाई की किसानों की आस एक बार फिर जाग उठी है। धान रोपाई का पूरा एक माह बीत गया। बरसात न होने के बेड़ सूख रही थी। धान की रोपाई के लिए यह अच्छी बरसात है।
Comments
Post a Comment