जोन परिवर्तन के बाद रैपुरा थाना प्रभारी का विदाई का समय आया तो उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए प्रधान संघ सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भव्य विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया.
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट रैपुरा जोन परिवर्तन के बाद रैपुरा थाना प्रभारी का विदाई का समय आया तो उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए प्रधान संघ सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भव्य विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया.
चित्रकूट के रैपुरा थाना में रहे प्रभारी निरीक्षक के जोन परिवर्तन के बाद आज थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया,थाना प्रभारी रहे शुशील चन्द्र शर्मा ने विदाई समारोह में आये हुए ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों का नम आंखों से अभिवादन करते हुए कहा कि मेरे लगभग एक वर्ष के कार्यकाल में अप्लोगो ने इतना प्यार व स्नेह दिया मुझे कभी महसूस ही नहीं होने दिया कि में गैर जनपद में नौकरी कर रहा हूं, में हमेशा आपके स्नेह अपार प्रेम का ऋणी रहूंगा.
आपको बताते चले की शुशील चन्द्र शर्मा एक प्रखंड विद्वान के साथ साथ एक ईमानदार मृदुभाषी मिलनसार न्यायप्रिय अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं. चित्रकूट जनपद के अलग अलग थानों के कुशल कार्यभार के बाद रैपुरा थाना का चार्ज संभालते ही वर्षों से निर्जर थाने में जान फुकते हुए थाना परिसर में कायाकल्प,परिसर में चारो तरफ इंटरलॉकिंग, समुदायिक शौचालय,महिला हेल्प डेस्क सेंटर आदि का निर्माण कार्य कराया।हाल ही में गत दिनों पूर्व एसपी चित्रकूट अंकित मित्तल ने उत्कृष्ठ कार्य के लिए थाना प्रभारी शुशील चन्द्र शर्मा व उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र भी दिया था.भावभीनी विदाई के समय वो भावुक कर देने वाला पल किसी फिल्म से कम नहीं था जिसमें थाना प्रभारी शुशील चन्द्र शर्मा व उनका पूरा स्टाफ सहित मौके पर मौजूद सैकड़ों क्षेत्रवासी व संभ्रांत विशिष्ठ लोगो की आंखो से अश्रुप्रवाह की धारा बह उठी।वक़्त कुछ पल के लिए ठहर सा गया,
वहीं प्रभारी शुशील चन्द्र शर्मा ने परिसर में उमड़े जनसैलाब के दुखो व उनके अनमोल नीर को अपनी भीगती पलको में पिरोते हुए परिसर में मौजूद हजारों वर्ष पुरानी चंदेलकालीन काली मा की मूर्ति में शीश झुकाते हुए भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट की अविस्मरणीय यादो के साथ अपने निज निवास भगवान श्री राधेकृष्ण की नगरी मथुरा के लिए प्रस्थान किए
.इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष रामनगर मुन्ना सिंह हनुमानगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मानिकपुर छोटा रलिहा,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विद्याविलाश पांडेय रामनगर,रामनगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पंकज बलुवा,प्रधान दिलीप पांडेय,गुड्डापटेल,विष्णु द्विवेदी,प्रदीप सिंह,मुन्ना लोध,प्रदीप पटेल,राजकरण,अंकुर चौधरी ,अखिलेश दीक्षित, विरागपांडे,पवन पांडेय सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी व ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment